बीकानेर, 25 फरवरी। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन 6 से 8 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व में ऊंट उत्सव का आयोजन जनवरी में होना प्रस्तावित था, लेकिन कोविड संक्रमण की स्थितियों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। अब इसके आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय समारोह के दौरान स्थानीय कला, संस्कृति और परम्पराओं से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास हो। इसके लिए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका को कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा शनिवार तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी की संभावनाओं के मद्देनजर ऊंट उत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह एवं शाम ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो। उन्होंने शोभा यात्रा, बीकानेर कार्निवाल, विभिन्न प्रतियोगिताएं, एडवेंचर गतिविधियां आदि के आयोजन के संबंध में चर्चा की। साथ ही इनके स्थान निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. ए. साहू, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वीरेन्द्र नेत्रा, बीएसएफ के असिसटेंट कमांडेंट प्रवीण धनकड़, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक रमेश व्यास, पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक आदि मौजूद रहे।
Add Comment