जयपुर। अक्स फाउंडेशन जयपुर द्वारा सारेगामा कला ग्रुप तथा दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट तथा दिगंबर जैन स्कूल सोशल ग्रुप विराट के तत्वावधान में राजस्थान के सुरताज का ग्रांड फिनाले 19 नवंबर को शाम 6:00 बजे से आयोजित होगा। ग्रैंड फिनाले के टॉप तीन विजेताओं को सीधे सुर तरंग स्टेट फिनाले राउंड 2024 में सेलेक्ट किया जाएगा। इससे पूर्व ऑडिशन 14 अक्टूबर को जयपुर स्थित ग्रैंड सफारी गोपाल बी 39 में आयोजित होगा।इसके बाद 19 नवंबर रविवार को शाम 6 बजे से ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा।
Add Comment