फतेहपुर/ बीकानेर/जयपुर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च पांचवें दिन जारी । फतेहपुर में स्थानीय बाबू भाईयों के अलावा झुंझुनूं के साथियों ने भी भावभीना स्वागत किया ।
मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने बताया कि पैदल मार्च आंदोलन कारियों ने दोपहर तीन बजे फतेहपुर से जयपुर की ओर कूच कर दिया है।
प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने फतेहपुर एवं झुंझुनूं के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है अतः मजबूर होकर पूर्व धोषणानुसार बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च पुनः शुरू कर दिया गया है। आशा है माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे 3600देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर आर्थिक न्याय प्रदान करेंगे।
मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे पैदल मार्च कर रहे आंदोलनकारियों का हौंसला अफजाई हो रही है।
कमल नारायण आचार्य
प्रदेश संयोजक
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर केम्प फतेहपुर जिला सीकर
श्रीमान संपादक/ संवाददाता
सादर प्रसारण/प्रकाशन हेतु
Add Comment