बीकानेर । अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 एक सूत्रीय मांग पत्र के क्रम में पूर्व घोषित आन्दोलन चरण में आज दिनांक 11/10/2022 को मध्याह्न 12.15 पर पैदल मार्च जिला कलक्टर बीकानेर से सचिवालय जयपुर हेतु प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। इसमें मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास एवं उप संयोजक गिरजा शंकर आचार्य सम्मिलित हैं।
मंच के गिरजा शंकर आचार्य प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पैदल यात्रा आंदोलन शुरू करते समय मंच के प्रदेश परामर्शक श्री महेश व्यास, कर्मचारी नेता राजेश व्यास, विष्णु दत पुरोहित राजेश पारीक प्रवीण गहलोत,ओम विश्नोई, मनीष विधानी एवं जितेन्द्र गहलोत सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च की सूचना मुख्य सचिव महोदय को संभागीय आयुक्त बीकानेर के माध्यम से प्रेषित की गई है संभागीय आयुक्त बीकानेर श्री नीरज के पवन महोदय से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मांग के सम्बन्ध में जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं वित्त विभाग में वार्ता कर पूरी जानकारी दी गई है मंच द्वारा इस हेतु आभार प्रकट किया गया।
मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने कहा कि मंच को शासन सचिवालय संध, लोकसेवा आयोग संध,भामस, न्याय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, बिजली बोर्ड राजस्व विभाग सहित राज्य के प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने समर्थन दिया है।
Add Comment