बीकानेर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच को एक सूत्रीय मांग पर वार्ता के लिए जयपुर आमंत्रित किया गया है।
आज परसनेउ , चूरु से उन्हे राजस्थान सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डा. बी.डी कल्ला साहब के अतिरिक्त निजी सचिव ने पत्र द्वारा अखिल राजस्थान राज्य बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक, कमल नारायण आचार्य सहित प्रतिनिधि मण्डल को ग्रेड पे – 3600 की एक सूत्रीय मांग पर वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया है। वार्ता की तिथि 20 अक्टूबर 2022 तय कर दी गई है। इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श कर बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च को परसनेऊ (चुरू) से स्थगित कर कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संयोजक मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक एवं गिरजाशंकर आचार्य उपसंयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता ने वार्ता करने हेतु जयपुर के लिए प्रस्थान करने का निर्णय लिया है। इसके बाद पैदल यात्रा के साथ वे चल रहे विजय रथ पर रवाना हो गये। प्रदेश सँयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि वार्ता 20 अक्टूबर 2022 को प्रात: 9 बजे माननीय मंत्री डी. बी.डी. कल्ला के सरकारी निवास 382 A, सिविल लाइन, जयपुर में की जावेगी।
मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक नें माननीय मंत्री महोदया का आभार व्यक्त करते हुए बाबू हित में निर्णय लेने के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया है। गिरजाशंकर आचार्य , उपसंयोजक ने भी डॉ. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।

Add Comment