DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अग्निवीरों को ज्‍यादा सैलरी-भत्‍ते, हिंसा करने वालों को जॉब नहीं… अग्निपथ पर सेना की सुनिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*अग्निवीरों को ज्‍यादा सैलरी-भत्‍ते, हिंसा करने वालों को जॉब नहीं… अग्निपथ पर सेना की सुनिए*
अग्निपथ’ योजना पर तीनों सेनाओं ने संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि हिंसक प्रदर्शन के पीछे साजिश है। सेना ने कहा कि कोचिंग संचालक युवाओं को भड़का रहे हैं।
नई दिल्‍ली: ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों को कोचिंग संचालकों ने भड़काया। रविवार दोपहर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। तीनों सेनाओं की ओर से ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई गई थी। इसी के दौरान पुरी ने कहा कि जिन लोगों ने विरोध-प्रदर्शनों में हिस्‍सा लिया, उन्‍हें अग्निपथ का हिस्‍सा बनने नहीं दिया जाएगा। युवाओं को एक हलफनामा देना होगा कि उसने किसी विरोध, प्रदर्शन में हिस्‍सा नहीं लिया है। सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से भर्ती प्रक्रिया की टाइमलाइन पर भी जानकारी दी गई। इससे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों से रविवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की थी। पढ़ें पर तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से जुड़ी अपडेट्स।

*‘अग्निपथ’ योजना पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस: बड़ी बातें*

अब सिर्फ अग्निपथ के जरिए भी तीनों सेनाओं में भर्ती होगी, रूटीन प्रक्रिया बंद हो जाएगी: ले. जनरल पुरी

ले. जनरल अनिल पुरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘बच्‍चे क्‍यों सड़क पर आए? उन्‍हें मेरे और आप जैसे लोगों ने भड़काया। 27 साल से ज्‍यादा उम्र वालों ने भड़काया।’

ले. जनरल अनिल पुरी ने दो टूक कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना वापस नहीं होगी।

ले. जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काया गया। उन्‍होंने कोचिंग संचालकों को जिम्‍मेदार बताया। पुरी ने जानकारी दी कि भर्ती में शामिल होने वाले हर अभ्‍यर्थी को यह एफिडेविट देना होगा कि उसने किसी प्रदर्शन में हिस्‍सा नहीं लिया, कोई केस दर्ज नहीं हुआ। ये प्रावधान कर दिए गए हैं।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पुरी ने युवाओं से कहा कि ‘जो भी युवा इधर-उधर घूम रहे हैं भटक रहे हैं वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।’

नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर ज्‍यादातर काम कर लिया गया है। एयरफोर्स की तरह हमारा रीक्रूटमेंट भी ऑनलाइन होता है। 21 नवंबर 2022 को पहला अग्निवीर चिल्‍का के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा।

अब भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल एसके झा बोल रहे हैं। उन्‍होंने बताया, IAF में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन नोटिफिकेशन उस दिन जारी की जाएगी। एक महीने बाद, 24 जुलाई से फेज 1 एग्‍जाम की प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर के अंत तक अग्निवीरों के पहले बैच को एनरोल कर लेंगे। 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

ले. जनरल पुरी ने साफ किया कि अग्निवीरों को लेकर विभ‍िन्‍न मंत्रालयों और विभागों के ऐलान पहले से तय थे। ये कदम अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के जवाब में नहीं उठाए गए।

ले. जनरल अनिल पुरी ने कहा, ‘ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट का नाम आपने आज सुना है… हम जब से खड़े हुए हैं, तब से यही कर रहे है। बस हम पैकेट की जगह बम लेकर चलते हैं।’

देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

अनिल पुरी ने कहा कि आज जवान को जो पे-अलाउंस मिल रहे हैं, अग्निवीर को उससे ज्‍यादा मिलेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हमें डिमॉग्रैफिक डिविडेंड का फायदा उठाना चाहिए। सेना में युवाओं की जरूरत है। युवाओं में जोश और जज्‍बा होता है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने बताया, ‘हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे।’

रक्षा मंत्रालय की ओर से ले. ज. अनिल पुरी बात रख रहे हैं। वह समझा रहे हैं कि सेना में सुधार के लिए नया भर्ती सिस्‍टम क्‍यों लाया गया। वह सेना की बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहते हैं कि ‘क्‍या ये अच्‍छा लगता है कि सेना जो देश की रक्षा कर रही है, वह 32 साल की हो?’ पुरी ने कहा कि इसपर कई वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों ने चर्चा की है, विभिन्‍न देशों की स्‍टडी हुई।

दोपहर को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में थल सेना की ओर लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्‍पा, नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स की ओर से एयर मार्शल सूरज झा मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने नागपुर में कहा कि ‘देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार ने यह योजना बनाई है। सरकार ने यह योजना एक अच्छी भावना से बनाई थी लेकिन नौजवानों में गलतफहमी हो गई है कि 4 साल की नौकरी से क्या होगा? इसमें उम्र सीमा बढ़ाने के साथ 10% आरक्षण भी रखा गया है।’

दिल्ली: अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर प्रदर्शनों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की। यह बैठक अब खत्‍म हो चुकी है। दोपहर दो बजे तीनों सेनाओं की संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हैं।

दिल्ली में जंतर मंतर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना का विरोध किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!