बीकानेर।अग्रवाल समाज चेतना समिति बीकानेर और जयपुर के सुप्रसिद्ध महात्मा गाँधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में
हड्डी व जोड़ रोग प्रत्यारोपण का निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महात्मा गाँधी अस्पताल के जोड. प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव अपनी सेवाऐं देंगे।
शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक शुगर व बीपी की जाँच निशुल्क रहेगी।
समिति के सुशील बंसल ने बताया कि शिविर स्थान – अग्रवाल भवन आई टी आई सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर
दिनांक – 16 सितंबर 2023
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह शिविर आयोजित होगा।
Add Comment