अजमेर रेंज के भीलवाड़ा जिले के दो सिपाहियों पर फायर करके मौत की नींद सुलाने वाले कुख्यात तस्कर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जैसलमेर और जोधपुर जिले के बॉर्डर स्थित गांव का रहने वाला है। आरोपी को बचाने के लिए जहां आरोपी ने फायर किया । वहीं गांव की औरतों ने पुलिस की टीम पर किसान टॉर्च से रात्रि में फोकस किया, जिससे कि वह आरोपी को बचा सके। लेकिन पुलिस की टीम ने 12 से अधिक फायर करके और योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सुनील डूडी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने बचने के कई जतन, लेकिन पकड़ा गया
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसओजी, एटीएस और भीलवाड़ा पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जा सका। ऑपरेशन जोधपुर जैसलमेर की बॉर्डर स्थित सरहद मारवाड़ खारा दमानियों की ढाणी में चलाया। जहां आरोपी सुनील डूडी ने खुद को बचाने के लिए काफी जतन किए लेकिन वह बच नहीं सका।
सुनील ने किए पुलिस पर फायरिंग, पुलिस ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि आरोपी सुनील डूडी ने जहां पुलिस पर फायरिंग की तो वहीं पुलिस ने भी लगभग 13 राउंड फायर किए। इसके अलावा सुनील डूडी को भगाने के लिए पुलिस की टीम की आंखों में रात्रि में टॉर्च से फोकस भी डाला गया, लेकिन पुलिस के जांबाज अधिकारियों व जवानों ने अथक प्रयास करके आरोपी सुनील डूडी को लगभग 3 बजे जिंदा दबोच लिया। इस कार्रवाई के लिए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर और पूरी टीम बधाई की पात्र है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस दबिश देने के दौरान तस्कर ने टीम पर फायरिंग भी की । लेकिन प्रभारी भूराराम खिलेरी और टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को दबोचा। तस्कर सुनील डूडी ने दो जांबाज सिपाहियों को मारी थी गोली, एडीजी एटीएस एसओजी के निर्देशन में हुआ पूरा ऑपरेशन।
Add Comment