NATIONAL NEWS

अजमेर दरगाह के पास तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO:सिलेंडरों से गैस लीक होने से एक किमी. दूर तक दुकानें बंद करवाईं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अजमेर दरगाह के पास तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO:सिलेंडरों से गैस लीक होने से एक किमी. दूर तक दुकानें बंद करवाईं

दरगाह थाना क्षेत्र में बिल्डिंग गिरने के बाद मचा हड़कंप। - Dainik Bhaskar

दरगाह थाना क्षेत्र में बिल्डिंग गिरने के बाद मचा हड़कंप।

दरगाह के पास मंगलवार को तीन मंजिला जर्जर बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबे दो सिलेंडरों से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने एक किमी. क्षेत्र में दुकानों को बंद करा दिया। रेस्क्यू टीम ने सिलेंडरों को बाहर निकाला तो सभी ने राहत की सांस ली। हादसा अजमेर में दरगाह के गेट नंबर-5 के पास मंगलवार दोपहर हुआ।

जानकारी के मुताबिक दो भाइयों के विवाद के चलते यह जर्जर इमारत कई सालों से खाली पड़ी हुई थी। दोपहर में अचानक बिल्डिंग गिर गई। सूचना पर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चूनाराम जाट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वह बिल्डिंग जो मंगलवार दोपहर भरभरा कर गिर गई।

वह बिल्डिंग जो मंगलवार दोपहर भरभरा कर गिर गई।

अधिकारियों ने सिविल डिफेंस, अग्निशमन विभाग और मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया है। आस-पास के लोगों से जानकारी मिली की हादसे के समय कोई उधर से नहीं गुजर रहा था। ऐसे में किसी के मलबे के नीचे दबने की जानकारी नहीं मिली। हालांकि मलबे को हटाया जा रहा है।

रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग के मलबे के नीचे से लीक हो रहे दो सिलेंडरों को निकाला।

रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग के मलबे के नीचे से लीक हो रहे दो सिलेंडरों को निकाला।

आसपास के क्षेत्र को करवाया खाली
बिल्डिंग के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है। जो जर्जर बिल्डिंग गिरी है, उसके पास की बिल्डिंग को भी खाली करवा दिया गया है। क्षेत्र की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। जिससे कि कोई और हादसा न हो। जिला पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात कर दिया है।

बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।

बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे।

एक दिन पहले ही कलेक्टर-एसपी ने किया था निरीक्षण
आगामी दिनों में ख्वाजा साहब का 812वां उर्स है। जिसके चलते जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि सोमवार (1 जनवरी) को ही जिला कलेक्टर के साथ इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। पीडब्ल्यूडी को इसे चेक करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को बिल्डिंग मालिक से डॉक्युमेंट मंगवाने के निर्देश भी दिए थे। दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद के चलते यह बिल्डिंग बंद पड़ी थी।

दो सिलेंडरों से गैस हुई लीक अजमेर नगर निगम कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि बिल्डिंग गिरने से मलबे के नीचे दो गैस सिलेंडर दब गए थे, जिनसे गैस लीक हो रही थी। जिन्हें रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बिल्डिंग के मालिकाना हक के दस्तावेज की जांच की जा रही है।

रेस्क्यू में समस्या
दरगाह बाजार की सकरी गलियों के कारण जिला प्रशासन और नगर निगम को आपदा राहत अभियान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपदा से जुड़े संबंधित वाहन काफी दूर दरगाह क्षेत्र में खड़े करने पड़े हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!