बीकानेर ।गत दिनांक 06.02.2024 को अल सुबह क़रीब 02 बजे पी बी एम अस्पताल बीकानेर लाया गया ।
इस व्यक्ति को इलाज हेतु ई वार्ड में भर्ती किया गया था । दोपहर में हालत गंभीर होने पर पोस्ट कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया था ।
सूचना के आधार पर यह व्यक्ति भोला उम्र क़रीब 50 वर्ष जो कि पंजाब साइड का हो सकता है और वर्तमान खरबाड़ा, छत्तरगढ़ बीकानेर का भी संपर्क सूत्र है । इसके दाँये हाथ की बाजू पर टैटू बना हुवा था ।।
दिनांक 13.02.2023 को इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई ।
इलाज के दौरान सुसेवा सहित सेवा में असहाय सेवा संस्थान व अपना घर आश्रम के सेवादारों का विशेष सहयोग रहा ।।
आज दिनांक 17.02.2023 तक भी इसकी पहचान नहीं हो पाई , परिजनों का भी पता नहीं चल पाया ।
अतः आज दिनांक 17.02.2024 को नियमानुसार छत्तरगढ़ थाना पुलिस के हरजीराम जी व साथी पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करने हेतु असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सुपुर्द किया ।।
असहाय सेवा संस्थान व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादारों ने हिंदू रीति से अनुसार अंतिम संस्कार करवाया ।जिसमे सहयोगी – राजकुमार खड़गावत, विकास सोनी, सुमीत, ताहिर हुसैन, रमजान, सोएब, जेठाराम तंवर,मो जुनैद ख़ान, मो सत्तार, संजय,लक्ष्मण सिंह चौहान ,आसुराम त्रिलोक सिंह आदि रहे।
Add Comment