अधिकारियाें के तबादले:जयपुर रेंज में तीन साल से एक ही जिले में तैनात 29 सीआई बदले जाएंगे
- जयपुर रेंज आईजी ने तैयार करवाई सूची, इसमें झुंझुनूं जिले के 5 सीआई व 12 एसआई शामिल
लंबे समय से एक ही जिले में तैनात रहे पुलिस अधिकारियाें के तबादले हाेंगे। इसके लिए जयपुर आईजी की और से ऐसे पुलिस अधिकारियाें की जानकारी मांगी गई है। जयपुर रेंज में ऐसे 29 सीआई व 94 एसआई हैं, जो तीन साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात हैं। यानी 123 पुलिस अधिकारियाें के तबादले हाेंगे। इनमें से कई थानाधिकारी हैं। इस साल दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव हाेने हैं। सितंबर के आखिर में आचार संहिता लगने की संभावना है।
इससे पहले तीन साल से एक ही जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारियाें के तबादले किए जाएंगे। इसकाे देखते हुए ऐसे पुलिस अधिकारियाें की सूची बनाई जा रही है। यह सूची गुरुवार तक पुलिस मुख्यालय पहुंच जाएगी। जयपुर रेंज (द्वितीय) के जयपुर ग्रामीण, अलवर, दाैसा, झुंझुनूं, सीकर में तीन साल से कार्यरत पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकाें की सूची तैयार हो गई है। झुंझुनूं के दस थानाधिकारी बदलेंगे इस आदेश से जिले में तैनात दस थानाधिकारियाें का तबादला हाेगा। जिसमें काेतवाली थानाप्रभारी सुरेंद्र देगड़ा, बुहाना थानाधिकारी महेंद्र सिंह, चिड़ावा थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, सीआई सुनील शर्मा, मंडावा थानाधिकारी महावीर सिंह, बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मीणा, पचेरी थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार, धनूरी थानाधिकारी मुकेश कुमार का तबादला हाेगा। इसके साथ ही एसपी ऑफिस में कार्यरत एसआई गाेपाल थालाैर, अपराध सहायक सीआई चूनाराम, लाइन में तैनात राजेंद्र प्रसाद, एसआई महावीर के तबादले की संभावना है।
इन पुलिस निरीक्षकाें के हाेंगे दूसरे जिले में तबादले
झुंझुनूं जिले में कार्यरत सीआई सुरेंद्र सिंह देगड़ा, महेंद्र सिंह, इंद्रप्रकाश यादव, सुनील शर्मा, चूनाराम, अलवर में तैनात महेशचंद्र शर्मा, भरतलाल मीणा, राजेश शर्मा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, चाैथमल, जहीर अब्बास, नेमीचंद, दाैसा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक श्रीराम, सुगन सिंह, नरेशचंद्र, सीकर में कार्यरत पवन कुमार चाैबे, अशाेक चाैधरी, कमल कुमार, हिम्मत सिंह, राममनाेहर, जयपुर ग्रामीण में कार्यरत भंवरलाल, जाेगेंद्र सिंह, सीतादेवी शामिल है।
Add Comment