बीकानेर, 31 मार्च। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित जिनकी अनुकंपात्मक नियुक्ति 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व हुई है तथा अभी तक कम्प्यूटर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उनको दो और अतिरिक्त अवसर प्रदान किये गये है।
परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि अनुकंपात्मक नियुक्ति प्राप्त कर्मचारी जिन्होंने टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उनको परीक्षा आवेदन पत्र उचित माध्यम से 20 अप्रैल तक जिला कलक्टर कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। आवेदन करने के उपरांत ही उन्हें प्रथम अवसर की परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मृत आश्रित कर्मचारियों ने 2 नवम्बर 2021 के बाद आवेदन प्रस्तुत कर दिया है, उन्हें प्रथम अवसर के लिए पुनः आवेदन करने की आवश्कता नहीं है।
Add Comment