अजमेर। भारत विकास परिषद् संयोगिता शाखा महिला अजमेर राजस्थान एवं रोटरी क्लब अजमेर पृथ्वीराज और मित्तल अस्पताल पुष्कर रोड के संयुक्त तत्वाधान में पोलियो मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 10.12.2023 को अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया |
बहुत लम्बे समय से सरकार के साथ रोटरी इंटरनेशनल क्लब द्वारा आयोजित पोलियो मुक्त अभियान चलाया जा रहा है कि देश पोलियो मुक्त हों :— के लिए रोटेरियन अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद् संयोगिता शाखा के। संरक्षक श्री सुभाष चांदना भाईसाहब जी ने दो बूंद ज़िन्दगी की पिला कर एवं उपस्थित बच्चों के माता-पिता को उक्त कैंप में अति आवश्यक पोलियो सम्बंधित जानकारी दी गई |
उक्त कैंप में योगदान देने हेतु प्रेमा कौर बजाज प्रक्लप प्रभारी ने भी जानकारियां को आगे बढ़ाया और अपने आसपास के पड़ोसियों एवं अपने मित्रों व मिलने वालों को 2 बूंद ज़िन्दगी की पिलाने हेतु पोलियो मुक्त अभियान को सफल बनाने में मदद करें |
साथ ही इस बच्चों को ला-इलाज बिमारी से बचने हेतु प्रेरित किया गया |
साथ ही दवा पीने वाले बच्चों को अल्पाहार में केले वितरण किया गया।
मेडिकल नर्सिंग स्टाफ का फैंसला अफजाई हेतु स्टाफ को गर्मागर्म चाय पिलाकर दोनों समय का सम्मानजनक कार्य श्रीमन् सुभाष चांदना जी भाईसाहब संरक्षक भारत विकास परिषद् संयोगिता शाखा अजमेर एवं रोटेरियन अध्यक्ष अजमेर पृथ्वीराज द्वारा किया गया |
एवं रोटेरियन कोषाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश जी बजाज एवं सदस्य भारत विकास परिषद् संयोगिता अजमेर द्वारा बच्चों व टीम को बधाई दी गई |
साथ ही अपने – अपने क्षेत्र में रोटेरियन पृथ्वीराज महा सचिव डॉ राम किशन गुजर जी भाईसाहब एवं निर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रकाश किशोर जी खन्ना ने दो बूंद ज़िन्दगी की / पोलियो की दवा पिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Add Comment