अप्रैल के अंत तक आ सकता है देश का सबसे बड़ा LIC का आईपीओ !
अधिकारियों ने मंत्रियों के एक शीर्ष समूह को IPO के लिए दिया है सुझाव, IPO लॉन्च का अप्रैल के मध्य या अंत की तारीखों का दिया है सुझाव, अधिकारियों की ओर से जिस मंत्रियों के समूह को यह सुझाव दिया गया है, उसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल, जल्द ही मंत्रियों का यह समूह एलआईसी आईपीओ को लेकर ले सकता है फैसला, बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में LIC आईपीओ को लेकर लिया गया था बड़ा फैसला, फैसले के बाद LIC के प्रस्तावित IPO में विदेशी निवेश का रास्ता खुल गया
Add Comment