*अब जम्मू को कश्मीर संभाग के बराबर मिला हक, पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और उनका विस्तार कुछ ऐसा होगा*
जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के लिए तैयार की गई अपनी अंतिम रिपोर्ट हस्ताक्षर के बाद जारी कर दी है। पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और उनका विस्तार कुछ इस तरह से किया गया है।अब जम्मू और श्रीनगर संभाग के साथ पूरा इंसाफ किया गया।
*REPORT BY SAHIL PATHAN*
जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के लिए तैयार की गई अपनी अंतिम रिपोर्ट हस्ताक्षर के बाद जारी कर दी है। इसके अनुसार जम्मू-कश्मीर में पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और उनका विस्तार किया गया है। हालांकि परिसीमन आयोग का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है लेकिन अपने कार्यकाल से ठीक एक दिन पहले परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों सहित पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर तैयार की गई अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है।पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और उनका विस्तार कुछ इस तरह से किया गया है। इससे अब जम्मू और श्रीनगर संभाग के साथ संसदीय सीटों को लेकर पूरा इंसाफ किया गया है। यूं भी कह सकते हैं कि जम्मू और कश्मीर संभाग को अब अढ़ाई-अढ़ाई सीटें मिली हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि लोकसभा की कुल पांच सीटों में से दो-दो सीटें जम्मू और कश्मीर संभाग में होंगी जबकि एक सीट दोनों के साझा क्षेत्र में होगी। इसका मतलब यह है कि आधा हिस्सा जम्मू संभाग का और आधा हिस्सा कश्मीर संभाग का। जी हां अब बात कर रहे हैं अनंतनाग-राजौरी सीट की।
*1. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम : बारामुला*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में विस्तार: करनाह, त्रेहगम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेह, सोपोर, रफियाबाद, उड़ी, बारामुला, गुलमर्ग, वागूरा, क्रीरी, पट्टन, सोनावरी, बांदीपोरा, गुरेज, बड़गाम और वीरवाह के निर्वाचन क्षेत्र आएंगे।
*2. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम : श्रीनगर*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में विस्तार: कंगन, गांदरबल, हजरतबल, खानियार, हब्बाकदल, लालचौक, छनपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शालटेंग, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा, पांपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा और शोपियां।
*3. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम : अनंतनाग-राजौरी*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में विस्तार: जैनपोरा, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा-बीजबेहाड़ा, शानगुस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, नौशहरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर।
*4. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम : ऊधमपुर*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में विस्तार: इंद्रवाल, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन, बनिहाल, ऊधमपुर पश्चिम, ऊधमपुर पूर्व, चिनैनी, रामनगर, बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर।
*5. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम : जम्मू*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संदर्भ में विस्तार: गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, रामगढ़, साम्बा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़, आरएसपुरा, जम्मू, दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर, छम्ब और कालाकोट-सुंदरबनी।
Add Comment