NATIONAL NEWS

अब बीकानेर बनेगा टेक्नो हब: ल्यॉल और श्री चैतन्य टेक्नो का अभिनव प्रयास, पढ़ें खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। ल्यॉल पब्लिक स्कूल के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा शाला परिसर में कैरियर ओरियंटेशन सेशन आयोजित किया गया। ल्यॉल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन पोपली ने बताया कि सेशन में कक्षा 10वीं से 11 वीं में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोज्य इस करियर काउंसलिंग सेशन में हैदराबाद तथा राजस्थान के जाने माने करियर काउंसलर्स ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस कैरियर ओरियंटेशन सेशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर बनाने हेतु नवीन शिक्षा क्षेत्रों से रूबरू करवाना है ताकि वे अपने करियर को सही दिशा दे सकें। साथ ही इसके माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि साउथ इंडिया की तरह बीकानेर को भी टेक्नो हब बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस सेशन में हैदराबाद तथा राजस्थान के एक्सपर्ट फैकल्टी उपस्थित रहे। यह ओरियंटेशन सेशन विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों स्ट्रीम के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया।
सेशन में हैदराबाद से आए प्रभु रेड्डी ने विज्ञान क्षेत्र में आईआईटी, नीट इत्यादि की तैयारियों हेतु विद्यार्थियों को विशेष गुर बताए। इसी प्रकार शाला के अनुभवी कॉमर्स विशेषज्ञ जितेश मेहंदीरता ने कॉमर्स क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएं हैं उनके बारे में विद्यार्थियों को बताया। इसी प्रकार ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र के बारे में भी बताया गया। शाला प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने श्री चैतन्य के माध्यम से ल्याल के विद्यार्थियों हेतु असीम संभावनाओं के विषय में बतलाया। शाला निदेशक विपिन पोपली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इस प्रकार के कैरियर ओरियंटेशन सेशन की महत्ता को समझाया। इस अवसर पर शाला स्टाफ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शाला के विनीत शर्मा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!