DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

अब बीकानेर में गैंगस्टरों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी:लॉरेंस विश्नोई, उसके गुर्गों का पाकिस्तानी कनेक्शन, विदेशी हथियारों की तस्करी का इनपुट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*राजस्थान में गैंगस्टरों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी:लॉरेंस विश्नोई, उसके गुर्गों का पाकिस्तानी कनेक्शन, विदेशी हथियारों की तस्करी का इनपुट*


एनआईए मंगलवार सुबह से ही लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। राजस्थान के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड जारी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क, उनके गुर्गों को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया है। प्रदेश में जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित बीकानेर- श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के इलाकों सहित करीब 23 जगहों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई हो रही है।
असल में गैंगस्टर लॉरेंस से हाल ही में की गई पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन और उसके गुर्गों के द्वारा हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ था। इसी को देखते हुए एनआईए टीम एक्टिव हुई है। पहले भी जब एक माह तक लॉरेंस एनआईए की रिमांड में था, उस दौरान भी उसके नेटवर्क और पाक कनेक्शन को लेकर पूछताछ हुई थी। तब भी एनआईए की टीमों ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर कई सम्भावित जगहों पर छापेमारी की थी। उस दौरान कई नामी गैंगस्टरों से पूछताछ हुई थी।
*गैंगस्टर कैलाश मांजू, अनिल पांडिया का नेटवर्क भी निशाने पर*
जोधपुर में एनआईए की टीम ने बालेसर इलाके में डालीबाई मंदिर के पास छापे मारे हैं। यहां पर गैंगस्टर कैलाश मांजू से जुड़े हुए ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। इसी तरह गंगानगर में एनआईए की टीम चार जगहों पर सर्च कर रही है। सीकर के फतेहपुर इलाके में गैंगस्टर अनिल पांडिया के गांव में कार्रवाई की जा रही है।
NIA टीम स्थानीय पुलिस के साथ जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के भाटेलाई गांव पहुंची। आधे घंटे के सर्च में टीम कुछ बरामद नहीं कर सकी। कैलाश मांजु और उसके भतीजे राकेश मांजू के घरों की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कराने के बाद टीम चली गई।
*फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर है पांडिया, अवैध शराब, हवाला लेनदेन के डॉक्यूमेंट मिले*
फतेहपुर कस्बे के सदर थाना इलाका क्षेत्र में एनआईए ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी अनिल पांडिया के घर पर छापेमारी की। बदमाश के फतेहपुर तहसील के गांव खाजी का बास रूपनगर स्थित घर पर सुबह 5 बजे टीम पहुंची। यहां पांडिया तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ये अवैध शराब और हवाला के लेनदेन के संबंधित बताए जा रहे हैं।
*4 घंटे तक चली सर्चिंग*
एनआईए की कार्रवाई के दौरान फतेहपुर सदर पुलिस और कोतवाली पुलिस के आधा दर्जन से अधिक जवान साथ में मौजूद रहे। सर्च ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला। पांडिया सदर थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई हत्याओं सहित 18 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। एनआईए की यह रेड देशभर के 70 से अधिक जगहों पर एक साथ डाली गई है। इस कार्रवाई में एनआईए के साथ बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि एनआईए के पास विदेशी हथियार मिलने का भी इनपुट है।
*पांडिया 2012 में आया था सुर्खियों में*
पांडिया पहली बार उस समय सुर्खियों में आया था, जब फतेहपुर थाने के हार्डकोर अपराधी विजय कुमार चौधरी उर्फ ठेकेदार की हत्या कर दी थी। ठेकेदार जुर्म की दुनिया का वह नाम था, जिस पर हत्या का प्रयास अवैध शराब हवाला, जमीन के कारोबार सहित अन्य मामलों में न जाने कितने ही मामले राजस्थान के विभिन्न थानों में दर्ज थे। 2006 में हुए मोस्ट वांटेड दारा सिंह उर्फ दादिया के एनकाउंटर में भी विजय ठेकेदार का नाम था। वहीं, 1993 में फतेहपुर में हुए जहरीली शराब कांड का भी मुख्य आरोपी था। इसमें 1 दर्जन से अधिक लोग मारे गए तो कितने ही लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी।
*2014 में जेल भागा था पांडिया*
2014 में पांडिया सांचौर जेल में किसी मामले में बंद था। जेल में उसके 5 साथी जेल में मिलने के बहाने गए थे। इस दौरान साथियों ने जेल सुरक्षाकर्मी की आंखों में मिर्ची डालने के बाद गोली मार दी और पांडिया को जेल से भगा कर ले गए थे।
*राजस्थान के 8 जिले और देश के 4 राज्यों में मामले दर्ज*
पांडिया पर फतेहपुर के सदर थाने सहित 8 जिले और देश के 4 राज्यों में 39 आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें मर्डर, शराब तस्करी, हवाला, जमीन सहित कई मामले है। राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, जालौर, बाड़मेर, जयपुर ,अजमेर के अलावा पंजाब, हरियाणा, गुजरात में भी विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!