अब 16 अगस्त तक होंगे एडमिशन:9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को राहत, 8वीं तक पूरे साल होंगे प्रवेश
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में एडमिशन की डेट बढ़ा दी गई है। अब 16 अगस्त तक इन कक्षाओं में एडमिशन हो सकेगा। वहीं 8वीं तक की कक्षा में पूरे सत्र एडमिशन होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने मंगलवार सुबह इसके आदेश जारी किए। एडमिशन प्रोसेस पूरा नहीं होने के कारण विभाग ने डेट बढ़ा दी है। सत्र 2023-24 के लिए राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई थी। नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई को संशोधित करते 16 जुलाई तय की गई है। शिक्षा विभाग में अब यह परंपरा सी बन गई है की एडमिशन की लास्ट डेट को भी दो बार बढ़ाया जाता है। पिछले सत्र में भी इसी तरह अंतिम तिथि में बदलाव करके अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।
Add Comment