DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

अमरीकी संसद में बोले जेलेंस्की: अमरीका का साथ हमारी ​जीत की चाबी, रूस से अंतिम सांस तक लड़ेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमरीकी संसद में बोले जेलेंस्की: अमरीका का साथ हमारी ​जीत की चाबी, रूस से अंतिम सांस तक लड़ेंगे


यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र में कसम खाई कि उनका देश कभी भी रूसी आक्रमण के प्रतिरोध को नहीं छोड़ेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका का निरंतर समर्थन अंतिम जीत की कुंजी है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जेलेंस्की से कहा कि इस लड़ाई में आप अकेले नहीं, हम आपके साथ हैं।
अमरीका के अपने दौरे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की जैसे ही अपने अब के ट्रेडमार्क हरी मिलिट्री-शैली की पेंट और शर्ट पहनकर अमेरिकी संसद को संबोधित करने पहुंचे। रूस के खिलाफ युद्ध के लिए अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति जारी रखने के प्रयास में नाजी जर्मनी के खिलाफ अमेरिकी लड़ाई और राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट की युद्धकालीन प्रतिबद्धताओं का आह्वान करते हुए यूक्रेनी नेता को बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहन मिलता रहा।
300 दिन बाद देश से बाहर निकले
करीब 300 दिन पहले रूस के आक्रमण के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना देश छोड़ा। पहले पोलैंड में प्रवेश किया और फिर अमरीका पहुंचे।
जेलेस्की ने कहा, अमरीका इस लड़ाई में हमारा सहयोगी हैं और अगला साल एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा। यूक्रेनी साहस और अमेरिकी संकल्प हमारी आम स्वतंत्रता के भविष्य की गारंटी है।
हथियार जुटाने के लिए किया दौरा
जल्द ही अमेरिका की प्रतिनिधि सभा रिपलब्लिकन के पास चली जाएगी। ऐसे में अंदेशा है कि प्रतिनिधि सभा अगले वर्ष हथियारों और अन्य सहायता के रूप में अतिरिक्त $45 बिलियन के प्रस्तावों का विरोध कर सकती है। फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में 22 अरब डॉलर की आपूर्ति कर चुका है। वाइट हाउस ने 1.85 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की है, जिसमें पहली बार यूक्रेन के बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें शामिल हैं।
यूक्रेन जिंदा है और पलटवार कर रहा है
जेलेंस्की ने बताया कि वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने से एक दिन पहले उन्होंने डोनबास में बखमुत के सीमावर्ती शहर का दौरा किया । उन्होंने इस क्षेत्र को ‘खून में लथपथ’ बताया। उन्होंने कहा, रूसियों ने बखमुत और हमारे अन्य खूबसूरत शहरों के खिलाफ अपनी हर चीज का इस्तेमाल किया। उनके पास गोला-बारूद है, हमारे पास पहले से कहीं अधिक मिसाइल और विमान हैं।सच यह है कि हमारे रक्षा बल खड़े हैं। सभी बाधाओं और उदासी के खिलाफ, यूक्रेन नहीं गिरा। यूक्रेन जिंदा है और पलटवार कर रहा है।
रूस को आतंकी देश घोषित करने की मांग
उन्होंने यूक्रेनी सैनिकों की तुलना अमेरिकी सैनिकों से की, जिन्होंने क्रिसमस 1944 में बुल्ज की लड़ाई में जर्मनों का विरोध किया था और फिर अपनी बात पर पहुंचे: यूक्रेनियन लड़ रहे हैं और मर रहे हैं। अमेरिका कम से कम इतना तो कर ही सकता है कि उन्हें विरोध करने के लिए हथियार मुहैया कराए।
जेलेंस्की ने अपने दुश्मन को अमेरिकी दुश्मन की तरह पेश करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, रूस को आतंकी देश घोषित करें, एक आतंकवादी देश जो जो अमेरिका के अन्य दुश्मनों, ईरान के साथ जुड़ा हुआ है, जिसने यूक्रेनी शहरों पर हमलों में इस्तेमाल किए गए ड्रोन की आपूर्ति की है। उन्होंने कहा, यह केवल समय की बात है जब वे आपके अन्य सहयोगियों के खिलाफ हमला करेंगे यदि हम उन्हें अभी नहीं रोकते हैं।
बाइडन ने दिलाया भरोसा, हम आपके साथ
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दो घंटे की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने बार-बार यूक्रेन के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बाइडेन ने कहा, आप कभी अकेले नहीं होंगे क्योंकि हम अच्छी तरह समझते हैंकि यूक्रेन की लड़ाई दुनिया के लिए बहुत मायने रखती हैं। अमेरिकी लोग जानते हैं कि अगर हम स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर इस तरह के घोर हमलों और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मूल सिद्धांतों के सामने खड़े नहीं रहते हैं, तो दुनिया को निश्चित रूप से बुरे परिणाम भुगतने होंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!