*उदयपुर दर्जी हत्याकांड में अमित शाह ने लिया बड़ा एक्शन, NIA की टीम पहुंच रही उदयपुर*
उदयपुर दर्जी हत्याकांड मामले में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. NIA टीम जांच के लिए उदयपुर पहुंच रही है
उदयपुर दर्जी हत्याकांड मामले में एक तरफ राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. तो केंद्र सरकार ने भी तुरंत इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है. अब इस मामले की जांच एनआईए की टीम करेगी. NIA ने इस मामले में 5 अधिकारियों की एक टीम बनाई है. जो कल यानि बुधवार को घटनास्थल का दौरा कर हालातों का जायजा लेगी. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से भी एनआईए टीम पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि गृहमंत्रालय के निर्देशों के बाद इस मामले में FIR भी दर्ज कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को इस मामले में आतंकी तार जुड़े होने का शक है. एनआईए की टीम दोनों आरोपियों की प्रोफाइल खंगाल रही है. और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके संपर्क किन लोगों से थे. इस बात का भी शक है कि दोनों आरोपियों के पाकिस्तान से तार जुड़े हो सकते है. इधर उदयपुर में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. अतिरिक्त महानिदेशक जंगा श्रीनिवास एवं दिनेश एमएन के साथ साथ डीआईजी आर पी गोयल और राजीव पचार के अलावा करीब 30 आर पी एस अधिकारियों को तैनात किया गया है. 5 आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है.
*अशोक गहलोत की लोगों से अपील*
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों से हमें अलर्ट रहना चाहिए. मुख्यमंत्री के बयानों के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट हुआ. और इस मामले में मुख्य सचिव ने बैठक कर अगले चौबीस घंटे के लिए प्रदेश में इंटरनेट पर रोक लगा दी है. सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को भी अलर्ट कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ऐसे लोगों से संपर्क बना रही है जो समाज में शांति बनाए रखने में मददगार हो सकते है.
*उदयपुर मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस ने इस वारदात के चंद घंटों बाद ही राजस्थान में राजसमंद जिले के भीम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भरोसा दिया है कि इस मामले में तेजी से जांच कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.
Add Comment