बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में मंगलवार को समाजसेविका रेशमा वर्मा ने विद्यार्थियों को संस्कार एवं सकारात्मक ऊर्जा से प्रवाहित किया। रेशमा वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में हुनर होता है, प्रतिभा होती है और शाला द्वारा ऐसे शिविर आयोजित कर उस प्रतिभा को उभारने और मंच प्रदान करने का कार्य किया जाना विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाता है। ईश्वर में आस्था और लक्ष्य को मजबूती से पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करके ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। ऐसा कोई न हो जिससे अन्य को परेशानी हो वही संस्कार कहलाता है। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि समाजसेविका रेशमा वर्मा ने विद्यार्थियों को ऊर्जात्मक स्पीच एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान संस्था द्वारा रेशमा वर्मा का स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। संस्था एमडी रमा डागा ने बताया कि बुधवार को शिविर में राजनेता दिलीप पुरी का मुख्य आतिथ्य होगा तथा मुख्य वक्ता ज्योतिप्रकाश रंगा होंगे।
Add Comment