NATIONAL NEWS

अलर्ट! 30 नवंबर से नहीं मिलेगी पेंशन, ऐप डाउनलोड कर आज ही पूरा करें ये काम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अलर्ट! 30 नवंबर से नहीं मिलेगी पेंशन, ऐप डाउनलोड कर आज ही पूरा करें ये काम

पेंशनर के लिए यह जरूरी है कि वे अपना लाइफ सर्टिफिकेट सरकार को अपडेट करें ताकि उन्हें पेंशन मिलती रहे। लेकिन अगर यह काम नहीं किया जाता है, तो पेंशन स्थगना हो सकती है। इस आर्टिकल में पेंशनर को जीवित होने का प्रमाण देने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया गया है।

Jeevan praman app

अगर आपको सरकारी पेंशन मिलती हैं, तो आपके लिए जरूर खबर है, क्योंकि आपकी पेंशन को 30 नवंबर के बाद बंद किया जा सकता है। दरअसल पेंशन पाने की शर्त होती है कि समय-समय पर आपको सरकार को अपडेट करना होता है कि आप जीवित हैं। इसके लिए आपको अपना लाइफ सर्टिफकेट सरकार को देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी पेंशन रुक जाएगी। यह काम 60 से 80 साल के हर पेंशनर को करना होता है। इसके लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक की डेट तय की गई थी।

देना होगा लाइफ सर्टिफिकेट प्रमाण
अब सवाल उठता है कि आखिर कैसे खुद के जीवित होने का प्रमाण सरकार को दिया जाए, तो बता दें कि इसकी सुविधा के लिए सरकार ऑनलाइन तरीके अपना रही हैं, जिससे आप साबित कर सकते हैं कि आप जीवित हैं।
इसमें कुछ चुनिंदा तरीके हैं, जैसे – आप Jeewan pramaan portal पर जानकर खुद के जीवित होने का सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। साथ ही फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Jeevan pramaan face App का इस्तेमाल करके लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

PF Aadhaar Link: आज आखिरी मौका, घर बैठे ऐसे करें लिंक


कैसे ऐप से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

  • सबसे पहले आपको एंड्रॉइड स्मार्टफोन में AadhaarFaceRD यानी Jeevan Praman Face App डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें, जो आपने पेंशन डिस्ट्रीब्यूटर अथॉरिटी को दिया है।
  • इसके बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाकर फेस स्कैन करें।
  • फिर आपको अपनी फोटो क्लिक करके उसे सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद एक SMS लिंक के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का लिंक आएगा, जिसे आप डाउनलोड करके रख सकते हैं।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!