NIA की टीम ने अलीगढ़ कस्बे में करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी पूजा सैनी उर्फ़ पूजा बत्रा के घर पर रेड कर उसके परिजनों से पूछताछ की।
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी अलीगढ़ कस्बे की पूजा सैनी उर्फ़ पूजा बत्रा के घर बुधवार को सुबह NIA ने रेड की है। इस दौरान NIA की टीम ने पूजा के घरवालों से पूछताछ की। साथ ही NIA की टीम ने दबिश देकर पूजा से संबंधित पूरी जानकारी उनके परिजनों से ली। करीब साढ़े 5 घंटे रुकी इस टीम ने उसके माता-पिता और दोनों भाई से बातचीत की और पूजा से संबंधित पूरी जानकारी जुटाई।
परिजनों से कई सवाल-जवाब किए
सामने ये भी आ रहा है NIA की टीम ने पूजा को लेकर परिजनों से यह भी सवाल किया कि क्या उसके साथ कभी कोई और भी लोग इस घर में आये थे क्या? वह आखिरी बार कब घर आई थी। परिजनों को कभी बताया कि वह किसी के साथ जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी या शादी की है। ऐसे कई सवाल-जवाब पूजा के परिजनों से NIA की टीम ने किए।
सुबह 5 बजे ही पहुंच गई टीम
टीम ने उसके घर पर उससे जुड़े दस्तावेज या अन्य कोई साक्ष्य भी खंगाले, जो गोगामेड़ी हत्याकांड से कनेक्ट हो। हालांकि NIA की टीम ने स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर मीडिया से लेकर पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी। यह टीम एक लग्जरी कार में अलसुबह 5 बजे टोंक से पुलिस जीप मय लेडीज, जेंट्स पुलिस जाप्ते को लेकर आए और फिल्मी अंदाज में पूजा सैनी के घर का दरवाजा खटखटाया।
NIA टीम को देखकर पूजा के परिजन रह गए दंग
उसके बाद पूजा के परिजनों ने दरवाजा खोला तो टीम के छह-सात सदस्य पुलिस जाप्ते के साथ अपना परिचय देते हुए यकायक अंदर घुस गए और परिजनों से उनकी बेटी पूजा को लेकर सवाल करना शुरु किया। उधर परिजन अचानक इस टीम को देखकर दंग से रह गए। परिजन समझ ही नहीं पाए कि ये लोग कौन है, कहां से आए है। पूजा से संबंधित जानकारी जुटाकर NIA की टीम सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस जाप्ते के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई।
पूजा सैनी उर्फ़ पूजा बत्रा। इसे एक माह पहले जयपुर में पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार किया है।
पूजा 6 साल पहले गई थी जयपुर
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में करीब एक माह पहले जयपुर में गिरफ्तार पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उनियारा से की थी। उसके बाद बीएससी करने के लिए जयपुर चली गई। उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन उसकी जिद के आगे घर वालों की नहीं चली। वहां जाने के बाद वह कोटा के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र कुमार उर्फ समीर के संपर्क में आई और उसके साथ जयपुर में एक फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
साल में एक-दो बार ही आती थी गांव
हालांकि सामने तो यह भी आया कि घर वालों से बिना बताए पूजा ने महेंद्र से शादी कर ली। उसके बाद पूजा गांव भी साल में एक दो बार ही आती थी। वह महेंद्र के साथ जुर्म की दुनिया में शामिल हो गई और उसके साथ हथियार सप्लाई आदि काम करने लगी।
शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे
जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आई पूजा बत्रा ने पूछताछ में बताया था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटरों को उसके कथित पति महेंद्र उर्फ़ समीर ने हथियार सप्लाई किए थे। इनके फ्लैट पर गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर नितिन फौजी को कुछ दिन पहले शरण दी थी।
Add Comment