NATIONAL NEWS

अशोक गहलोत पर किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा आरोप, 1 करोड़ रुपए देकर बाबूलाल कटारा को बनवाया आरपीएससी का सदस्य

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अशोक गहलोत पर किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा आरोप, 1 करोड़ रुपए देकर बाबूलाल कटारा को बनवाया आरपीएससी का सदस्य

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गहलोत के नजदीकी लोगों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत लेकर एक व्यक्ति को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनवाया था। इस मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है।

जयपुर : राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाया है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को जयपुर के प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारी स्पर्द्धा चौधरी और सीएम गहलोत के नजदीकी दिनेश खोडनिया ने मुख्यमंत्री को 1 करोड़ रुपए देकर बाबूलाल कटारा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनवाया था। इसके बाद सीएम के नजदीकी दिनेश खोडनिया की ओर से आरपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से मिलकर कटारा को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर सेट करने की जिम्मेदारी दिलवाई। डॉ. मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर सुनियोजित तरीके से लीक किया गया। उन्होंने पेपर लीक मामले में आरपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करके पूछताछ करने की मांग की है।
जानबूझकर नहीं पकड़ा सुरेश ढाका कोडॉ. किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना सुरेश ढाका को पुलिस ने जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी नहीं करने का दबाव था। अगर सुरेश ढाका को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाती तो कांग्रेस के कई विधायक और आधा दर्जन मंत्री बेनकाब हो जाते। डॉ. मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद मामले को जानबूझकर ठंडे बस्ते में डालने का काम किया है। पेपर लीक माफिया 1 लाख रुपए का इनामी है और पिछले 10 महीने से फरार है।

ईडी की कार्रवाई के बाद एक्शन में आए डॉ. मीणाशुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने पेपर लीक मामले में दिनेश खोडानिया और स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शुरू की थी। ईडी की टीम ने जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर के कुल 9 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई प्रारम्भ की। पिछले दिनों ईडी ने पेपर लीक प्रकरण के आरोपी बाबूलाल कटारा और भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार करके गहन पूछताछ की थी। इस पूछताछ में ईडी को करोड़ों रुपए के लेनदेन की जानकारी मिली थी। ईडी इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
करोड़ों रुपए के काले धन की शिकायत पर आयकर विभाग ने शुरू की जांचदोपहर को डॉ. मीणा जयपुर के गणपति प्लाजा पहुंचे। वहां एक निजी कंपनी रोयरा सेफ्टी वॉल्ट्स के लॉकर्स में उन्होंने 500 करोड़ रुपए का काला धन छिपाए रखे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निजी लॉकर्स में 50 किलो सोना भी छिपाया हुआ होने की संभावना है। डॉ. मीणा का आरोप है कि गहलोत सरकार के करीबी लोगों द्वारा भ्रष्टाचार से (जेजेएम, डीओआईटी घोटाला और पेपर लीक) अर्जित किया हुआ काला धन इन लॉकर में छिपा कर रखा गया है। उन्होंने लॉकर्स की जांच की मांग करते हुए गणपति प्लाजा में धरना दिया। डॉ. मीणा के द्वारा दो घंटे तक धरने पर बैठने के बाद पुलिस ने लॉकर्स को सीज किया और पुलिस तैनात कर दी गई। शाम को आयकर विभाग की टीम लॉकर्स की जांच करने के लिए गणपति प्लाजा पहुंची। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!