बीकानेर। आज दिनांक 31.01.2024 को अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया गया।
गत दिनांक 28.01.2024 को लालगढ़ छेत्र में रंगोली सिरेमिक फैक्ट्री के पास गंदे पानी के नाले में यह अज्ञात
नवजात शिशु (नर) मिला था।
सूचना मिलने पर सेवादारों नें मुक्ता प्रसाद थाना एस आई श्रीमती रेणुबाला व संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए वहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था ।
अज्ञात नवजात नर शिशु के परिजनों का आज दिनांक तक पता नहीं चल पाया ।
अतः नियमानुसार आज मुक्ता प्रसाद थाना एस आई श्रीमती रेणुबाला व संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार हेतु असहाय सेवा संस्थान के सेवादार को सुपुर्द किया ।
सेवादारों ने अंतिम संस्कार विधि विधान से श्मशान भूमि में दफ़नाकर किया ।।
अंतिम संस्कार में राजकुमार खड़गावत, संजय उर्फ़ लवली बिनावरा, सत्यनारायण कच्छावा, गोपाल कच्छावा, विकास सोनी, जेठाराम तंवर आदि तथा असहाय सेवा संस्थान , बीकानेर के राजकुमार खड़गावत,ताहिर हुसैन, आसुराम कच्छावा,अब्दुल सतार, मो जुनैद खान,रमज़ान, आदि और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब,ज़ाकिर, नसीम आदि शामिल रहे।
Add Comment