बीकानेर। आज एक बुजुर्ग साधु पी बी एम अस्पताल बच्चा अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर असहाय लावारिस दोनों पैर दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिला था ।
सूचना मिलने पर राजकुमार खड़गावत , एडवोकेट मुनीराम जैपाल , जेठाराम तंवर , इनायत , ताहिर, सोयेब आदि सेवादारों ने एम्बुलेंस से पी बी एम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लेजाकर प्राथमिक उपचार करवाने के साथ ही अपना घर आश्रम के श्री राजू शर्मा को सूचना दी जिनके निर्देशन में आश्रम से श्यामसुंदर, दानवीर,किशन आदि सेवादार एम्बुलेंस लेकर आये। सेवादारों के सहयोग से इसकी सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुवे इसे अपना घर आश्रम भिजवाया गया।।
इसने अपना नाम विजय देशमुख ऊर्फ रमेश गिरी पुत्र नाना साहेब देशमुख, निवासी सांगली, वीटा, महाराष्ट्र का बताया है ।।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादार मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment