अजमेर जिले के पुष्कर से बड़ी खबर
पुष्कर में इजराइली धर्मस्थल चार महीने के लिए बंद
आतंकवादियों के निशाने पर भी रह चुका है पुष्कर का इजराइली धर्मस्थल
अजमेर जिले के पुष्कर में चर्चित यहूदी धर्म स्थल खबाद हाउस के दरवाजे दुनिया भर से आने वाले धर्मावलंबियों के लिए एक बार फिर बंद कर दिए गए हैं। पुष्कर के गुरुद्वारा बस स्टैंड के पास स्थित इजरायली पर्यटकों का धर्म स्थल खबाद हाउस चार महीनों के लिए शुक्रवार से बंद कर दिया गया।हर साल इजराइली धर्मगुरु के इजराइल जाने के बाद खबाद हाउस बंद कर दिया जाता है।धर्मस्थल प्रबंधक हनुमान बोकोलिया ने बताया कि संचालक इजराइल निवासी सिमसोन गोल्डस्टीन अपने परिवार के साथ गुरुवार रात को इजराइल के लिए रवाना हो गए। गर्मियों के महीने में इजरायली धर्मस्थल चार महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। यह धर्मस्थल आगामी सितंबर माह में फिर से खोल दिया जाएगा।अब दुनियाभर से पुष्कर घूमने आने वाले यहूदी पर्यटक इस धर्म स्थल पर प्रार्थना एवं धार्मिक कार्य नहीं कर सकेंगे।आपको बता दें कि
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली ने 2009 में इसकी रेकी की थी। जिसका खुलासा मुंबई हमलों के बाद हुआ था। खबाद हाउस की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुलासे के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसी एनएसजी, एटीएस क्यूआरटी टीमों ने यहां कई बार एंटी टेरर और होस्टेज सिचुएशन डील को अंजाम दिया। सुरक्षा कारणों के चलते इजराइली धर्मस्थल खबाद हाउस पर 24 घंटे सशस्त्र जवानों की तैनाती रहती है।
Add Comment