TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

आखिर गहलोत ने ले ही लिया फैसला ! आनंद की जगह जोसफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर पुलिस कमिश्नर बने बीजू जॉर्ज जोसफ, आनंद श्रीवास्तव को मिली ADG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी, चुनाव की गाइडलाइन्स के अनुसार हो रहे ट्रांसफर, सूत्रों के अनुसार स्थानीय निकायों, नगरीय निकायों और जेडीए को भी किया इसमें शामिल, उधर नये जिलों में भी नियुक्तियां करना है जरूरी, विधायकों की इच्छा का भी रखना है सम्मान
इसलिए अब कुल मिलाकर 300 RAS अफसरों के हो रहे ट्रांसफर, आज रात किसी भी क्षण आ सकती लिस्ट

आनंद की जगह जोसफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला, सचमुच फैसला था बहुत कठिन, एक तरफ आनंद का विकल्प मिलना था लगभग मुश्किल, दूसरी और एक दर्जन IPS जता रहे थे अपनी दावेदारी, ऐसे में गहलोत ने केवल मैरिट के आधार पर ही फैसला लेते हुए जोसफ को सौंप दी यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दूसरी तरफ आनंद की इच्छा थी अब थोड़ा आराम करने की और ऐसे ही किसी साइड लाइन पद पर जाने की लेकिन अब आगे है विधानसभा और लोकसभा चुनाव की चुनौतियां और एक बार फिर गहलोत ने भरोसा जताया आनंद पर ही, अब कुछ दिन परिवार के साथ पहाड़ पर छुट्टियां मनाने का आनंद का प्लान रह गया बीच में ही, क्योंकि ADG लॉ एंड ऑर्डर का पद भी है एक बड़ी जिम्मेदारी, कुल मिलाकर जोसफ और आनंद की जोड़ी पर जिम्मा रहेगा जयपुर के लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल का और एक सीमा तक ADG लॉ एंड ऑर्डर की छाया रहेगी जयपुर कमिश्नर पर भी इस सारे घटनाक्रम का है एक दूसरा पहलू भी, अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था को सुधारने में जुटे DGP उमेश मिश्रा को अब फील्ड में मिले दो दमदार अफसर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!