बीकानेर, 17 अप्रेल। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत देश भर के साथ बीकानेर जिले में सोमवार, 18 अप्रैल को नोखा से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का शुभारंभ होगा। नोखा के बागड़ी अस्पताल में मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर की गई हैं। मेले में फिजीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट आदि विशेषज्ञों द्वारा सलाह, सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित एनसीडी स्क्रीनिंग कर हैल्थ कार्ड निर्माण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण, मोतियाबिंद के लिए स्क्रीनिंग से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य किये जाएंगे। मेलों का प्रमुख उद्देश्य मौके पर उपचार सेवाएं प्रदान करने की बजाय प्राथमिकता से गंभीर रोगों की समय पर पहचान कर उच्च स्तरीय व निशुल्क उपचार तथा ऑपरेशन की सेवाएं प्रदान करवाना है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में 18 से 28 अप्रेल तक सभी राजस्व ब्लॉक में इन स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जायेगा। जिले का स्वास्थ्य महकमा मुस्तेदी के साथ आयोजन के सफल क्रियान्वयन में जुट गया है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रधान, उपखंड अधिकारी, बीडीओ व ब्लॉक सीएमओ को लेकर आयोजन समितियों का गठन कर दिया गया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि नोखा के बाद 20 अप्रैल को लूणकरणसर, 21 को खाजूवाला, 22 को श्रीडूंगरगढ़, 23 को कोलायत, 25 को पाँचू, 26 को पूगल, 27 को बज्जू व 28 को नापासर में स्वास्थ्य मेले लगेंगे। प्रत्येक मेले में 1500 से ढाई हजार तक लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना के साथ तैयारियां की जा रही है।
राज्य स्तर से पर्यवेक्षक मेलों का करेंगे निरीक्षण
स्वास्थ्य मेंलों के सफल आयोजन के लिए मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रत्येक जिले के लिए एक राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक की तैनाती की है जिसके अंतर्गत बीकानेर जिले मे संयुक्त निदेशक राजपत्रित डॉ ओपी शर्मा द्वारा जिले के मेलों का निरीक्षण व सफलता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेलों की दैनिक रिपोर्टिंग नेशनल हेल्थ पोर्टल पर उसी दिन सुनिश्चित की जाएगी।
Add Comment