NATIONAL NEWS

आज का मानसून अपडेट:जयपुर में बारिश-बूंदाबांदी; करौली, सवाई माधोपुर में 2 इंच तक बरसात; 16 जिलों में तीन दिन अलर्ट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज का मानसून अपडेट:जयपुर में बारिश-बूंदाबांदी; करौली, सवाई माधोपुर में 2 इंच तक बरसात; 16 जिलों में तीन दिन अलर्ट

जयपुर

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज हरियाली तीज की सुबह सुहावने मौसम के साथ हुई। कई शहरों में बारिश-बूंदाबांदी देखने को मिली। तस्वीर बहरोड़ क्षेत्र की है। - Dainik Bhaskar

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज हरियाली तीज की सुबह सुहावने मौसम के साथ हुई। कई शहरों में बारिश-बूंदाबांदी देखने को मिली। तस्वीर बहरोड़ क्षेत्र की है।

राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश-बूंदाबांदी हुई। बादल भी छाए हुए हैं। इसी तरह करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर में 1 से लेकर 2 इंच तक पानी बरसा।

बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। इससे किसानों को राहत मिली है। अगस्त में अब तक बहुत कम बरसात हुई है और खरीफ की फसलों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, दौसा, चूरू, धौलपुर, जयपुर, गंगानगर, करौली समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। जयपुर में देर रात सांगानेर, शिवदासपुरा, सीतापुरा एरिया में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि तूंगा, बस्सी, विराटनगर एरिया में एक इंच तक पानी बरसा।

दौसा के महुवा, मंडावर एरिया में 10MM तक पानी बरसा। भरतपुर के बयाना, नदबई, डीग एरिया में एक इंच तक और धौलपुर के बसेड़ी, गंगानगर के हिंदूमलकोट समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हुई।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में उत्तरी दिशा में हिमालय की तलहटी के पास ही है। ये लाइन अभी औरेया, सतना, अम्बिकापुर होकर गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसलमेर, बाड़मेर एरिया पर बना हुआ है, जबकि एक लो-प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर बन गया है। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के वेल मार्क लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई जा रही है।

जयपुर में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हैं। रिमझिम बारिश भी हुई। हालांकि बूंदाबांदी रुकने के बाद उमस-गर्मी भी बढ़ी है।

जयपुर में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हैं। रिमझिम बारिश भी हुई। हालांकि बूंदाबांदी रुकने के बाद उमस-गर्मी भी बढ़ी है।

जयपुर में एक इंच तक बारिश
जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में एक इंच तक बरसात हुई। जयपुर के प्रतापनगर, सांगानेर के अलावा गोपालपुरा, जगतपुरा, मालवीय नगर के अलावा आमेर, परकोटा एरिया में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद उमस-गर्मी बढ़ गई। सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के विराटनगर एरिया में 35MM हुई। इसके अलावा तूंगा, फागी, कोटखावदा, शाहपुरा, मौजमाबाद समेत कई ग्रामीण इलाकों में देर रात और आज सुबह तक 2 से लेकर 15MM तक बरसात दर्ज हुई।

करौली में 2 इंच तक बरसात
लंबे समय बाद पूर्वी राजस्थान के जिलों में अच्छी बरसात देखने को मिली। करौली में 44MM (करीब 2 इंच) बारिश हुई। करौली के ही सपोटरा में 41, बालघाट में 25, श्रीमहावीरजी में 22, हिंडौन में 42MM बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा सवाई माधोपुर के खंडार, गंगापुरसिटी, बामनवास एरिया में भी एक इंच तक पानी बरसा।

अजमेर की पुष्कर घाटी में बादल छाए दिखे। अजमेर में सुबह हल्की बारिश भी हुई.

अजमेर की पुष्कर घाटी में बादल छाए दिखे। अजमेर में सुबह हल्की बारिश भी हुई.

सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून की अब तक की रिपोर्ट देखें तो सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 18 अगस्त तक सामान्य बारिश 317.1MM होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक औसत बरसात 396.5MM तक हो चुकी है। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कई जिले बारां, बांसवाड़ा, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

राजस्थान मानसून मीटर

पिछले 24 घंटे मेंअब तक कुल बारिशअब तक होती हैज्यादा
0.1396.5317.125

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केंद्र से जारी शॉर्ट रेंज फोरकास्ट के मुताबिक आज जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश अगले 24 घंटे के दौरान हो सकती है।

इसी तरह 19-20 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां 21 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर जोधपुर, बीकानेर संभाग में कल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

नीमकाथाना के पाटन में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। क्षेत्र में रात से ही बादल छाए हुए थे।

नीमकाथाना के पाटन में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। क्षेत्र में रात से ही बादल छाए हुए थे।

कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में शनिवार अलसुबह 3 बजे बारिश हुई।

कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में शनिवार अलसुबह 3 बजे बारिश हुई।

प्रदेश में इन जगहों पर हुई बारिश

जगहबारिश (MM)
विराटनगर (जयपुर)35
तूंगा (जयपुर)15
डीग (भरतपुर)36
बयाना (भरतपुर)33
कुचामनसिटी (नागौर)8
करौली44
हिंडौन (करौली)40
सपोटरा (करौली)41
गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर)26
खंडार (सवाई माधोपुर)31
बामनवास (सवाई माधोपुर)20
हिंदूमलकोट (गंगानगर)4
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!