बीकानेर। प्रदेशभर में हार्डकोर व आदतन अपराधियों के कारण शांति में खलल पड़ रहा है। हत्या, फायरिंग, लूट, डकैती, जानेलवा हमला, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं फिरौती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाशों के आए दिन वारदात करने से आमजन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी परेशान है। अब पुलिस बदमाशों के नकेल डालने के काम में तेजी लाई है। उभरते बदमाश, जिन पर पांच या पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है और वे अपराध जगत में सर्वाधिक सक्रिय हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बीकानेर रेंज के आठ और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश जारी किए हैं। बीकानेर रेंज में पिछले एक साल में 89 हिस्ट्रीशीटर बढ़ गए हैं। प्रदेशभर के 1011 हिस्ट्रीशीटरों में से 83 अभी जेल में बंद हैं। बीकानेर रेंज के 74 थाने और चार डीएसटी ने बीकानेर रेंज में 23 महीनों में 162 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ कर
सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पकड़े गए बदमाशों में प्रदेश व जिला स्तरीय बदमाश भी शामिल हैं,
88 नए बदमाशों की एचएस खोली
बीकानेर रेंज में इस साल अब तक 88 नए बदमाशों की एचएस और 38 की राउडीशीट खोली गई है। बीकानेर में 32, श्रीगंगानगर में 33, हनुमानगढ़ में 14 व अनूपगढ़ में 9 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा बीकानेर में 14, श्रीगंगानगर में 11, हनुनानगढ़ में 9 और अनूपगढ़ में, चार बदमाशों की राउडीशीट खोली गई है।
इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ के दो-दो और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं। आदेश में बीकानेर के सदर थाना इलाके के भुट्टों का बास निवासी शहजाद उर्फ साजिद (35) पुत्र लाल मोहम्मद एवं साजिद खां (23) पुत्र सत्तार खां, श्रीडूंगरगढ़ के कोतवाली थाना इलाके के गली नंबर दस सेतिया फार्म निवासी गौरव (26) पुत्र रती मोहन मेघवाल, इन्द्रा कॉलोनी गली नंबर 13 इशू डागला (26) पुत्र मुरारीलाल नायक, हनुमानगढ़ टाउन के मुण्डा निवासी मुकेश कुमार (23) पुत्र हनुमान जाट एवं पीलीबंगा के माणकथेड़ी निवासी सोनू भाम्भू (24) पुत्र कालूराम जाट एवं अनूपगढ़ जिले के 63 जीबी निवासी गुरजन्ट सिंह उर्फ गुरदास पुत्र मानविन्द्र सिंह उर्फ पलविन्द्र सिंह एवं रावलामंडी वार्ड पांच निवासी नत्थूराम उर्फ बादल (27) देवीलाल नायक की हिस्ट्री खोलने के आदेश दिए गए हैं।
किस पर कितने मामले दर्ज
बीकानेर शहजाद उर्फ साजिद पर सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें से पांच में पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश कर दिया है जबकि दो प्रकरणों में जांच चल रही है। हनुमानगढ़ के मुकेश पर 11, सोनू भांभू पर 13, श्रीगंगानगर के गौरव पर 9, इशु डागला पर 6 एवं अनूपगढ़ के गुरजंट पर 14 एवं नत्थुराम पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिला – एचएस जेल में बंद – जेल से बाहर
बीकानेर – 452 – 30 – 419
श्रीगंगानगर – 264 – 20 – 241
हनुमानगढ़ – 155 – 21 – 130
अनूपगढ़ – 132 – 12 – 117
बदमाशों को सबक सिखाएंगे
बदमाशों पर नकेल डालना जरूरी है। रेंज के चारों जिलों में दो-दो नए आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने एवं 22 अपराधियों की राउड़ीशीट तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होना जरूरी है। पुलिस की प्राथमिकता में अपराध को खत्म करना है। बदमाशों को सबक सिखाएंगे।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
Add Comment