आदित्य हर्षित ने “जेईई मैंस 2023″की परीक्षा में पायी शानदार सफलता ”
भागलपुर, बिहार की चर्चित कवियत्री औरसाहित्य कार राधा शैलेन्द्र और प्रसिद्ध बिजनेसमेन शैलेन्द्र सिंह के बेटे आदित्य हर्षित ने जेईई मैंस” 2023″ की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है!
गौरतलब है की जेईई ने ये परीक्षा दो सत्रों में ली थी इसके आधार पर परीक्षाफल घोषित किया गया.
फिलहाल कोटा (राजस्थान ) में रहकर एडवांस की तैयारी कर रहे आदित्य हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता और बड़ी बहन डॉ. हर्षिता सिंह
जो औरंगाबाद, महाराष्ट्र मेडिकल कॉलेज में M. B. B.S की पढ़ाई कर रही है को देते हुए कहा की “ये ईश्वर का आशीर्वाद, मेरी मेहनत और सभी बड़ों का आशीर्वाद है जो मैंने ये स्थान पाया.
आदित्य शुरू से हीं एक होनहार छात्र रहे है.. भागलपुर के माउन्ट असीसी से पढ़ाई करने वाले हर्षित
मात्र 9 महीने से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी को जारी रखा.
Add Comment