बीकानेर, 23 जनवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार प्रातः अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले, सरकार इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि जागरूक नागरिक भी आगे आकर इन योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे सरकार की मंशा के प्रत्येक व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा वेक्सीनेशन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया।
पूर्व सांसद श्रीमती बारूपाल को अर्पित की श्रद्धांजलि
आपदा प्रबंधन मंत्री ने राज्यसभा की पूर्व सांसद श्रीमती जमना बारूपाल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्रीमती बारूपाल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया तथा कहा कि राजनीति के क्षेत्र में श्रीमती बारूपाल के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने श्रीमती जमना बारूपाल के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
Add Comment