NATIONAL NEWS

आरएएस 2021 का परिणाम जारी, बीकानेर की निधि टॉप 10 टॉपर लिस्ट में ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आरएएस 2021 का परिणाम जारी, श्री गंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप

टॉप-10 की सूची में पांच महिलाएं शामिल, राज्य को मिलेंगे 988 नए अफसरआरएएस 2021 भर्ती आखिर अंजाम तक पहुंच गई। शुक्रवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद देर रात राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नतीजा जारी कर दिया। आयोग ने 2155 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में शामिल किया है।

आरएएस 2021 भर्ती आखिर अंजाम तक पहुंच गई। शुक्रवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद देर रात राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नतीजा जारी कर दिया। आयोग ने 2155 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में शामिल किया है। श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा ने राज्य में टॉप किया है। टॉप 10 की सूची में पहली बार पांच महिलाओं ने दबदबा कायम किया है।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 21774 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 जुलाई से शुरू हुए थे। लगातार पांच महीने तक सात चरणों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए गए। प्रक्रिया पूरी होने और तकनीकी परीक्षण के बाद अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय और कमीशन की स्वीकृति के बाद देर रात 11 बजे नतीजा जारी किया गया। रोल नंबर 900900 का परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका के अध्ययधीन रहेगा। रोल नंबर 912097, 914503, 914763, 915015 के परिणाम सील्ड कवर रहेंगे।आरएएस 2021 का परिणाम जारी, श्री गंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप

आरएएस 2021 का परिणाम जारी, श्री गंगानगर के विक्रांत ने किया टॉप

10 टॉपर्स की सूची

विक्रांत शर्मा (905006)- श्रीगंगानगर
प्रिया बजाज (905041)श्री गंगानगर

किरणपाल (907295)-हनुमानगढ़
विश्वजीत सिंह(916187)-जोधपुर

भारती गुप्ता (904049)-करौली
आकांक्षा दुबे (921323)-उदयपुर

कंचन चौधरी (909091)-सीकर
शुभम शर्मा (905143)-श्रीगंगानगर

निधि उदसरिया (905069)-बीकानेर
सत्यनारायण (918566)-जालौर

.
टॉप 10 सूची में पांच महिलाएं

टॉप-10 की सूची में पांच महिलाएं शामिल हैं। पहली बार महिलाओं ने दबदबा कायम किया है। 2018 में चार महिला और 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं। इसमें पांच पुरुष भी शामिल हैं।
श्रीगंगानगर जिला आगे

टॉप 10 की सूची में श्रीगंगानगर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि सीकर, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, करौली और जोधपुर जिले के 1-1 अभ्यर्थी को जगह मिली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!