बीकानेर। प्राईवेट स्कूल्स के सामाजिक सरोकार सराहनीय है। राज्य सरकार किसी भी तरह से निजी स्कूलों के प्रति भेदभाव या निगेटिव सोच नहीं रखती।निजी स्कूलों की अनेक जायज समस्याओं का समाधान प्रक्रियाधीन है और शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
ये बात शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने 12 जून को उनसे बीकानेर प्रवास के दौरान मिले पैपा ( प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल से कही। उन्होंने कहा कि आरटीई के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान करने के लिए भी शीघ्र कार्यवाही शुरू होने वाली है। इस दौरान रघुनाथ बेनीवाल भी उपस्थित थे।
Add Comment