NATIONAL NEWS

आरडीएसएस स्कीम:बिजली चाेरी राेकने, छीजत और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए खर्च हाेंगे 345 कराेड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आरडीएसएस स्कीम:बिजली चाेरी राेकने, छीजत और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए खर्च हाेंगे 345 कराेड़

जिले में बिजली चोरी रोकने, छीजत और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विद्युत निगम जुलाई में प्राेजेक्ट पर काम शुरू करेगा। पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत जिले में 345 कराेड़ रुपए से हाेने वाले काम का सर्वे इसी महीने पूरा हाेगा। याेजना के तहत नए फीडर बनाए जाएंगे। लाेड कम करने के लिए अलग-अलग फीडरों से लाइनों को जोड़ा जाएगा।

ओवरलोड ट्रांसफार्मर हैं तो वहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। झूलती लाइनों से होने वाली समस्याओं खत्म करने के लिए खंभों के बीच के दूरी कम की जाएगी। कई जगह नए टॉवर व पाेल भी लगाए जाएंगे।

साथ ही चोरी और छीजत में कमी लाने के लिए पीवीसी कोटेड लाइनों बिछाई जाएगी। इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि याेजना के तहत हाेने वाले कार्याें का वर्कआर्डर जारी हाे चुका है। प्राेजेक्ट पर काम किस तरह से हाेना है। फर्म सर्वे में जुटी है, जाे इसी महीने कंप्लीट हाेगा। उसके बाद फर्म जुलाई में काम शुरू करेगी। फर्म काे काम समय पर पूरा करने व गुणवता का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

ये सब हाेंगे काम

जिले में 33 केवी के 15 सब स्टेशन नए बनाए जाएंगे। काेलायत की नाइयाें की बस्ती, नंद्रा, देशनाेक के पिथरासर, नाेखा के घाटू सेकेंड, लूणकरणसर के कपूरियासर सेकेंड, बीकानेर ग्रामीण के हेमेरा सेकेंड, लडेरा, श्रीडूंगरगढ़ सेकेंड के ठकुरियासर सेकेंड, बिग्गा सेकेंड, नापासर के बंधू थर्ड, श्रीडूंगरगढ़ फर्स्ट के माणकासर सेकेंड, लूणकरणसर के राेझा, धीरदान सहित आदि में बनाए जाने वाले सब स्टेशन का निर्माण नाै महीने में कंपलेट करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वहीं 33 केवी की 120 किमी, 11 केवी की 2600 किमी व एलटीलाइन 1175 किमी में नई खींची जाएगी। 11 केवी की 26 साै किमी लाइन खींचने से 850 नए फीडर बनेंगे। 14 सब डिवीजन में एक हजार छाेटे ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!