NATIONAL NEWS

आरोही 2023 24 के अंतिम दिन फ्रेशर्स ने किया कैटवॉक एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर। गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जयपुर में पिछले पांच दिवस से चल रहे कल्चरल वीक का समापन हुआ। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न थीम की फैंसी ड्रेस पहनकर प्रदर्शन किया तथा इस सत्र में नव प्रवेशित विभिन्न विभागों की छात्राओं ने साड़ी पहनकर मंच पर कैटवॉक किया तथा अपना परिचय दिया कॉलेज की पांचों विभाग की चयनित प्रतिनिधि ब्यूटी कल्चर से तनीषा सैनी, टेक्सटाइल डिजाइन से खुशी अग्रवाल, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट से अंजलि गुरनानी, कमर्शियल आर्ट से भूमिका शर्मा तथा कॉस्ट्यूम डिजाइन से स्नेहा सोनी में से मिस फ्रेशर का खिताब तनीषा सैनी के नाम हुआ। इसके अलावा रनर अप स्नेहा सोनी कॉस्ट्यूम डिजाइन विभाग से रही, साथ ही में एलिगेंट ज्योति सेन ब्यूटी कल्चर विभाग से, मिस स्मार्ट ड्रेस अप सपना बर्मन टेक्सटाइल डिजाइन विभाग से, मिस ब्यूटीफुल स्माइल अनुष्का शर्मा, मिस क्राउनिंग ग्लोरी प्रणाली विजयवर्गीय, बेस्ट हेयर स्टाइल प्रियंका शर्मा तीनों एम ओ एम विभाग से तथा मिस क्यूटी पाई कनिष्का कमर्शियल आठ विभाग से चयन हुए। बहुत सारी गतिविधियां हुई जिसमें जज रहे रेखा विजयवर्गीय, डॉ रितु अग्रवाल, डॉ नीतू, शालिनी गुप्ता, कल्पना जी, अलका वर्मा, सरिता अग्रवाल, नीलम विश्नोई, संगीता माथुर आदि। कॉलेज के प्राचार्य श्री डी.के.वरेनिया तथा छात्र प्रॉक्टर श्रीमती लक्ष्मी जैन तथा छात्र परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सैनी ने इस शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!