आर्मी कैंट के पास पकड़ा गया संदिग्ध युवक शराबी निकला
- सेना की ड्रेस पहनकर पहुंचा था जोधपुर निवासी
जैसलमेर | जैसलमेर में रविवार को आर्मी कैंट के पास सेना के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक युवक को पकड़ा। सेना ने पूछताछ के बाद इस युवक को पुलिस को सौंप दिया ।
पुलिस की पूछताछ में युवक शराबी निकला। वह शराब के नशे में लिफ्ट मांगकर आर्मी कैंट के पास पहुंच गया। युवक का नाम गोविंद गिरी निवासी नाथड़ाऊ जोधपुर बताया जा रहा है जो शनिवार रात ही जैसलमेर आया और रात को जैसलमेर में ही रुका।
सुबह स्टेशन के सामने की एक दुकान से इसने आर्मी की वर्दी खरीदी और शौक रूपी पहनकर यह युवक घूम रहा था। हालांकि सेना ने पुलिस को अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। कोतवाली थानाधिकारी सुरतानसिंह ने बताया कि यह युवक नशे की हालात में आर्मी की वर्दी पहनकर घूम रहा था तभी सेना के जवानों ने इसे पकड़कर पूछताछ की जब संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ की जाएगी।
Add Comment