बीकानेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की राजस्थान प्रशासनिक सेवा -2021 के परिणाम में 20वीं रेंक प्राप्त सेजल शेखावत का अभिनन्दन किया गया। बीकानेर के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी सेजल शेखावत ने अपने पहले ही प्रयास में 20वीं रेंक हासिल की है। प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक प्रसार शिक्षा, राजुवास, बीकानेर और डॉ. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक, क्लिनिक्स, राजुवास ने सेजल शेखावत का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. माधव शर्मा, डॉ. सुरेश झीरवाल, डॉ. साकार पालेचा, डॉ. विकास चौपड़ा, जे.एस. मोदी, गौरव पुरोहित, डॉ. त्रिभुवनसिंह शेखावत, सुपरिडेन्ट इन्जिनियर विरेन्द्रसिंह राठौड़, रणविजय सिंह राठौड़ आदि भी उपस्थित रहें। सेजल ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और लक्ष्य के साथ-साथ अपने माता-पिता, पति एवं गुरूजनों को दिया।
Add Comment