बीकानेर। इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELTAI) के बीकानेर चैप्टर का उद्घाटन आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय की इंग्लिश लैंग्वेज लैब में हुआ।
इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELTAI) बीकानेर चैप्टर की संरक्षक डॉ सोनू शिवा ने बताया कि संस्था का राजस्थान में जयपुर के बाद यह दूसरा चैप्टर है। उन्होंने कहा कि इस चैप्टर के माध्यम से अंग्रेजी अधिगम और शिक्षण के नवाचारों से विद्यार्थियों और अंग्रेजी अध्यापकों को जोड़ा जा सकेगा उन्होंने कहा कि इस चैप्टर के प्रारंभ होने से न केवल महाविद्यालय स्तर के शिक्षक अपितु बीएड बीएसटीसी एवम विद्यालय सर के अंग्रेजी शिक्षकों को जोड़कर अंग्रेजी शिक्षा की दिशा और दशा को सुधारने हेतु विशेष प्रयास किए जा सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय अरोड़ा रहे।
महारानी सुदर्शना महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अविनाश जोधा ने बताया कि एक बहुत पुराना संस्थान है जो 1960 में चेन्नई से प्रारंभ हुआ था यह प्रारंभ से ही अंग्रेजी भाषा के प्रचार-प्रसार, अंग्रेजी शिक्षण एवं अंग्रेजी शिक्षकों को एक प्लेटफार्म पर लाने का कार्य करता रहा है। साथ ही अब इसने साहित्य के क्षेत्र में भी अपने पैर जमाए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के बीकानेर चैप्टर के द्वारा प्रत्येक महीने एक वर्कशॉप आयोजित करवाया जाएगा जिसमें शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को जोड़कर अंग्रेजी भाषा के अधिगम एवं शिक्षण को लेकर प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संगठन समय-समय पर नेशनल एवं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगा जिसमें बीकानेर के बच्चे पेपर प्रेजेंट कर पाएंगे, इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी सिंह ने कहा कि यह संगठन अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित शोधार्थियों और आमजन के लिए भी फायदेमंद रहेगा तथा इससे बीकानेर में अंग्रेजी अधिगम और शिक्षण को नवीन पहचान मिलेगी।
संस्थान के बीकानेर चैप्टर के जनरल सेक्रेटरी शशिकांत आचार्य ने बताया कि इसके माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में अन्य विषयों के शिक्षण अधिगम क्षेत्रों तथा शिक्षकों को समाहित कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा सकेगा।
Add Comment