इजरायल को बड़ी कामयाबी, हमास के हथियार विभाग का चीफ हवाई हमले में ढेर
Hamas Commander killed: 7 अक्टूबर से इजरायल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। इजरायल की ओर से हमास के निशाना बनाते हुए हमले किए जा रहे हैं। जिसमें हमास के कई सीनियर कमांडर मारे गए हैं। बुधवार को इजरायली सेना ने बताया है कि उसको बड़ी कामयाबी मिली है। उसने हमास के उस कमांडर को मार दिया है, जो संगठन के हथियार विभाग का सर्वेसर्वा था।
हाइलाइट्स
- इजरायल की सेना को मिली है बड़ी कामयाबी
- हमास के हथियार विभाग का सर्वेसर्वा था महसन
- गाजा में बीते एक महीने से जारी चल रही है बमबारी
गाजा पट्टी: गाजा में जारी जंग में हमास के हथियार विभाग का प्रमुख महसन अबु जिना मारा गया है। इजराइली आर्मी ने एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। आर्मी ने कहा है कि हवाई हमले में मारा गया अबु जिना हमास के लिए रॉकेट और असलाह प्रोडक्शन विभाग का प्रमुख और हथियार बनाने का मास्टरमाइंड था। आईडीएफ ने कहा कि हमारे सैनिक गाजा पट्टी में अंदर घुसकर हमले कर रहे हैं, जिसमें आतंकियों को मार गिराया जा रहा है। साथ ही आतंकी ढांचों को भी हवाई हमलों में ध्वस्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक हमले में अबु जिना को मार गिराया गया।
आईडीएफ अफसरों ने बुधवार को कहा कि रात में एक आतंकी गुट का पता लगाया गया था, जो इजरायली सुरक्षाबलों पर एंटी-टैंक मिसाइल से हमला करने वाले थे। इसके बाद इन आतंकियों को निशाना बनाते हुए हमला किया और मार गिराया गया। सेना ने कहा कि उसने कई एयरक्राफ्ट इजरायल पर रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी गुटों को मार गिराने के लिए भेजा। जिन्होंने हमास के ठिकानों पर हमला करते हुए उनको तबाह कर दिया।
हमास कमांडर असेफा भी मारा गया
इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को भी मार गिराने का दावा किया है। बताया गया है कि असेफा ने ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमलों की अगुवाई की थी। इजरायल ने कहा है कि उसकी आर्मा और एयर फोर्स मिलकर हमास के खिलाफ सफल ऑपरेशन चला रही है। जिसमें लगातार हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर खत्म किया जा रहा है।
दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने हमला करके करीब 1400 लोगों को मार डाला था। साथ ही 200 से अधिक लोगों का अपहरण करके बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में लगातार हमले किए हैं। इजरायल की ओर से हमास को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक हमास के कई सीनियर लीडर मारे जा चुके हैं।
Add Comment