बीकानेर। इनर व्हील क्लब बीकानेर द्वारा सेवाश्रम (सुदर्शन नगर) के मूकबधिर बच्चों के लिए 6 दरिया व 20 बेड शीट्स वितरित की गई।
इनर व्हील क्लब के सदस्यों द्वारा मूकबधिर व मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए दरिया, चादरें प्रदान की गई सभी बच्चों के लिए फल, बिस्किट व गजक भी वितरित की गई
इस प्रोजेक्ट में अध्यक्ष अर्चना गर्ग, सचिव सरोज कोठारी, IPP अर्चना गुप्ता,ज्योति मित्तल, अरुणा मदान जी नें सहभागिता निभाई।
Add Comment