बीकानेर ।गत 10 जून को एक अज्ञात युवक को मेडिसिन आपातकालीन विभाग से एच वार्ड में भर्ती किया गया था ।।
युवक साफ़ बोल नहीं पा रहा था । जानकारी के अनुसार इसका नाम ओमप्रकाश और पिता का नाम पुरखाराम जैसा व नोहर निवासी हो सकता है ।।
इलाज के दौरान इस अज्ञात युवक का निधन हो चुका है ।
इसके पीले रंग की टी शर्ट पहनी हुईं है तथा हाथ पर ओम राजस्थानी नाम का टैटू बना हुवा है ।।
युवक का पार्थिव शरीर पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुवा है ।
परिजनों का पता नहीं चल पाया है ।
मृतक के अंतिम संस्कार हेतु नियमानुसार परिजनों का इंतजार किया जाना है ।।
परिजन नहीं मिलने पर नियमानुसार 72 घण्टे बाद अंतिम संस्कार किया जाना है ।।
असहाय सेवा संस्थान ने पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में मदद की अपील की है ताकि परिजनों द्वारा इनका अंतिम संस्कार हो सके ।
अधिक जानकारी हेतु संबंधित सदर थाना व पी बी एम पुलिस चौकी, बीकानेर संपर्क किया जा सकता है ।।
Add Comment