NATIONAL NEWS

इश्रा गौरी ने जोधपुर व तेलियान समाज का देश में किया नाम रोशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इश्रा गौरी ने जोधपुर व तेलियान समाज का देश में किया नाम रोशन
सीबीएसई बारहवीं कॉमर्स 2022 रिजल्ट के में 95 प्रतिशत अंक किये हासिल
परिवार एवं अल्पसंख्यक समाज में खुशी की लहर

  *जोधपुर 22 जुलाई। जोधपुर* की एक ओर बेटी इश्रा गौरी ने *जोधपुर शहर व तेलियान समाज का नाम देश भर में रोशन* कर दिया है। शुक्रवार को आये *सीबीएसई बारहवीं कॉमर्स 2022* के परिणाम में *इश्रा ने 500 में से 475 अंक अर्जित कर 95 प्रतिशत* हासिल किये।
  *सेन्ट प्रेट्रिक विद्या भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जोधपुर* की छात्रा इश्रा ने *वाणिज्य के पांचों विषयों में ए1 ग्रेड* हासिल किया।
  *बिजनेश मेन पिता सोहेल गौरी और गृहणी माता सुरय्या गौरी* की सबसे बड़ी बेटी इश्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय *स्कूल प्रशासन के गाइडेंस, टीचर्स व परिवार के बेहतरीन सपोर्ट और घर में एज्यूकेशन के माहौल* को दिया है।
  इश्रा की इस शानदार कामयाबी पर परिवार में मिलने वालों का तांता लगा है बधाईयों का दौर जारी हैं। *मुस्लिम तेलियान समाज सहित अल्पसंख्यक समाज की इस बेटी ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि* हासिल कर समाज के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए *एक आइडियल के रूप में* एक अलग छाप छोडी है। *मुस्लिम जमाअत कौम नागौरी तेलियान समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों व प्रदेश भर के गणमान्य लोगों ने इश्रा की इस कामयाबी पर उसकी हौंसला अफजाई की।*
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!