ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कर्नल की गोली मारकर हत्या, इजराइल की एजेंसी मोसाद पर आरोप
तेहरान में रविवार शाम इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कर्नल हसन सैय्यद खोदेई की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे इजराइल की खूफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया जा रहा है।
REPORT BY SAHIL PATHAN
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कर्नल की तेहरान में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक कर्नल हसन सैय्यद खोदेई पर हमला उस वक्त हुआ जब वो कार से उतरकर अपने घर में जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लोगों ने कर्नल खोदेई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
इनमें से तीन गोलियां कर्नल के सिर में लगी जबकि दो गोलियां उनके हाथ में लगी। कर्नल खोदेई की हत्या के पीछे इजराइल की खूफिया एजेंसी मोसाद का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। दरअसल इस हमले के पीछे इजराइल की एजेंसी मोसाद का नाम इसलिए आ रहा है क्योंकि मोसाद इसी स्टाइल में अपने ऑपरेशन को अंजाम देता है।आईआरजीसी ने हत्या के तुरंत बाद एक बयान जारी कर कहा कि बदला लेने के लिए उनके सदस्य की हत्या की गई है। न्यूज एजेंसी अल मयादीन के मुताबिक आईआरजीसी ने कहा है कि उन्होंने इरान में इजराइली खूफिया एजेंसी मोसाद के नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक इरान की खुफिया एजेंसी और पुलिस हमलावरों का पीछा कर रही है।
गौरतलब है कि मोसाद दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों में से एक है। मोसाद के बारे में कहा जाता है कि वो कम से कम समय पर और सबसे प्रभावी तरीके से हमला करने में सक्षम है। दुनियाभर में मोसाद से जुड़ी कई कहानियां हैं।
Add Comment