रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु 27 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं खजुराहो से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09709/09710, उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कामख्या से दिनांक 14.10.21 से 02.12.21 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 16.10.21 से 27.11.21 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 18.10.21 से 29.11.21 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02993/02294, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय स्पेशल में दिल्ली सराय से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं उदयपुर सिटी से 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09660/09659, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 09.10.21 से 27.11.21 तक एवं शालीमार से दिनांक 10.10.21 से 28.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02991/02992, उदयपुर सिटी-जयपुर- उदयपुर सिटी स्पेशल में दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02996/02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल में मदार से दिनांक
11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कोलकाता से दिनांक 14.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। - गाडी संख्या 09611/09614-09613/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 07.10.21 से 29.11.21 तक एवं अमृतसर से दिनांक 08.10.21 से 30.11.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल में जयपुर से दिनांक
07.10.21 से 30.11.21 एवं दौलतपुर चौक से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। - गाडी संख्या 09711/09712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेषल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं भोपाल से दिनांक 08.12.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेषल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं गोमती नगर (लखनऊ) से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02459/02460, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 एवं इंदौर से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04801/04802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक एवं इंदौर से दिनांक 10.10.21 से 04.12.21 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 07.10.21 से 29.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 08.10.21 से 30.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04813/04814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं भोपाल से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04806/04805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एसी साप्ताहिक स्पेशल में बाडमेर से दिनांक 07.10.21 से 25.11.21 तक तथा यशवन्तपुर से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 25.11.21 तक एवं कोलकाता से दिनांक 08.10.21 से 26.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04709/04710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.10.21 से 27.11.21 तक एवं पुरी से दिनांक 13.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 12.10.21 से 30.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.10.21 से 30.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 10.10.21 से 01.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक एवं दादर से दिनांक 08.10.21 से 01.12.21 तक 02 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 07.10.21 से 30.11.21 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 09.10.21 से 02.12.21 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02475/02476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार स्पेशल में हिसार से दिनांक 13.10.21 से 01.12.21 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 16.10.21 से 04.12.21 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02486/02485, श्रीगंगानगर-नान्देड़-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 09.10.21 से 30.11.21 तक तथा नान्देड़ से दिनांक 11.10.21 से 02.12.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 02440/02439, श्रीगंगानगर-नान्देड़-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से दिनांक 08.10.21 से 26.11.21 तक तथा नान्देड़ से दिनांक 10.10.21 से 28.11.21 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
(अनिल रैना)
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उ.प.रे.,बीकानेर
सं. जन सुविधा/वाणिज्य/21
दिनांक- 04.10.21
Add Comment