NATIONAL NEWS

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में बीकानेर के 2000 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में बीकानेर के 2000 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

NWR #बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में2000अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित


बीकानेर।उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वाधान में आज रेलवे प्रेक्षागृह,में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों बीएसएफ, डाक विभाग , सरकारी बैंक इत्यादि में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । बीकानेर में दूसरी बार हो रहे इस रोजगार मेले में बीकानेर मंडल के लगभग 1800 अभ्यर्थियों का पैनल बनाया गया जिसमें से आज इस कार्यक्रम में लगभग 200 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा शेष अभ्यर्थी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े ।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया । इस अवसर पर विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं ताकि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने की दिशा में रचनात्मक कार्य किया जा रहा है उसे जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग 45 स्थानों पर लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री 73 हजार नवनियुक्त कर्मियों को इस रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। एक प्रश्न के जवाब में मिशन कर्मयोगी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की योजना है जिसके द्वारा नवनियुक्त कर्मियों को काम करने के तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर डीआरएम बीकानेर रेल मंडल राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह भारत सरकार का एक प्रयत्न है कि युवाओं का सशक्तिकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश में चौथा और बीकानेर में दूसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।पूरे देश में इसके तहत 73 हजार नियुक्तियां दी जा रही है जिसमें 50 हजार नियुक्तियां रेलवे में हैं। इस अवसर पर उपस्थित नवनियुक्त कर्मी विश्वजीत सिंह शेखावत जिन्होंने आरएमजीबी में कार्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति ली है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार मरुधरा ग्रामीण बैंक में रोजगार पाने वाली अमनदीप कौर तथा रेलवे में नियुक्ति पाने वाले मनीष दान चारण ने भी केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री का आभार जताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!