उत्साह के साथ हुआ श्रीउत्सव का समापन
हुनर को अवसर और उचित मार्गदर्शन मिलने पर ही महिलाएं होंगी सशक्त : प्रेम नौलखा
बीकानेर। नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय श्री उत्सव का समापन उल्लास के साथ हुआ। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर अध्यक्ष प्रेम नौलखा ने कहा कि महिलाओं के हुनर को यदि मंच दिया जाए और उचित मार्गदर्शन मिले तो किसी भी क्षेत्र में वे पीछे नहीं रहेंगी। मंत्री अंजू बोथरा ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को आयोजित हुए इस श्री उत्सव में महिला विक्रेताओं को आर्थिक संबल मिला वहीं नगर के उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे वाजिब दामों में घरेलू उत्पाद मिले। खास बात यह रही की शहर के गणमान्यों ने मेले में शिरकत कर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। श्रीउत्सव में राखी चौरडिय़ा, शांता भूरा, प्रतिभा सेठिया व चंद्रकला महात्मा की प्रमुख सहभागिता रही।
Add Comment