उप स्वास्थ्य केंद्र गीगासर के नवीन भवन निर्माण हेतु 41.00 लाख रुपये राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंसा पर जारी हुई स्वीकृति
बीकानेर 6 जून। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गीगासर के नवीन भवन निर्माण हेतु 41.00 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।
ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंसा पर जारी हुई स्वीकृति- ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि यह राशि उनकी अनुशंसा पर जारी हुई है तथा वे निरंतर क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हेतु प्रयासरत हैं।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में निरन्तर हो रहा विस्तार- यहां विशेष उल्लेखनीय है कि, मंत्री भाटी के प्रयासों से गत 3 वर्ष में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हुआ है। भाटी ने क्षेत्र को उप-जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, हदां व गौडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बज्जू को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बज्जू में नवीन बीसीएमओ कार्यालय की शुरुआत, अनेक नए उप स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस की व्यवस्थाऐं, अनेक स्वास्थ केंद्रों के नवीन भवन निर्माण हेतु करोड़ों रुपए की स्वीकृति, कोलायत व देशनोक में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आदि अनेक सौगातों दी हैं तथा श्रीकोलायत विधान सभा क्षेत्र की चिकित्सा संबंधी सुविधाओं का ऐतिहासिक विस्तार कार्य किया है।
Add Comment