बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल पर टांगला एवं हरिसिंगा रेलखंड तथा लामडिंग मंडल के जमुनामुख एवं जोगीजन रेल खंडों के बीच भारी बारिश से मिट्टी के कटाव तथा छात्र आंदोलन को देखते हुए गाड़ियों को रद्द किया गया है।
उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी :–
- गाड़ी संख्या 15909, डिब्रूगढ़– लालगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 18.06.22 एवं 19.06.22 को रद्द की गई है।
- गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़– डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 21.06.22 एवं 22.06.22 को रद्द की
Add Comment